
Shri Nangli Sahib Darbar Trust is also known as Nangli Dham and Nangli Tirath. Place of Shri Nangli Niwasi Bhagwan Ji Shri Shri 1008 Shri Swami Swarupanand Ji Maharaj. All Ashrams Named Adwait Swaroop Ashrams, Nijatam Ashrams and Sar Shabd Mission Ashrams are Part of This Trust. Detail teachings, Meditation technique and divya lilla is written in two holy Books Shri Sachidanand Parkash and Shri Swaroop Darshan available at Nangli Sahib. Explained Step by Step Stages of Dhayan and SurtShabdYog.
Friday, September 16, 2022
Thursday, September 15, 2022
Bhandara Information Diwan Khera, Hariyana, Nangli Tirath
*"श्री सतगुरु देवाय नमः"*
*🚩🚩बोलो श्री नंगली निवासी भगवान की जय 🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩*
*🙏🏻जिथे जाए बहे मेरा सतगुरु सो थान सुहावा राम राजे*
*《भव्य उद्घाटन समारोह》*
*......हर्ष का विषय है कि श्री अद्वैत स्वरूप विचार आश्रम के संस्थापक तीनों महापुरुषों की कर्मभूमि ....दीवान खेड़ा में श्रद्धालु भगत-जनों की भावना को सुदृढ़ करने के लिए पूज्य श्री महाराज जी ने श्रद्धेय् माता जी के निवास स्थान पर श्री गुरु महाराज जी के पावन मंदिर की स्थापना सन 1991 के सितंबर मास में की थी।*
*उसी आश्रम पर करीब 2 वर्ष से चल रहा पुनर्निर्माण कार्य श्री सदगुरुदेव भगवान जी की अहेतुकी कृपा से लगभग संपूर्ण हो चुका है*
*पावन गद्दी-नशीन दिवस पर्व पर हृदय💓 सम्राट श्री सदगुरुदेव भगवान जी अपने नवनिर्मित सिंहासन पर सुशोभित होंगे।*
*इस पावन अवसर पर श्री अद्वैत स्वरूप विचार आश्रम ट्रस्ट के परमाध्यक्ष संत विचार सेवानंद जी की अध्यक्षता में निम्न प्रकार से कार्यक्रम आयोजित होगा*
*< कार्यक्रम >*
*सितंबर 30/ 2022*
*श्रीरामचरितमानस का अखंड पाठ प्रारंभ सुबह 7:00 बजे*
*अक्टूबर 1 - 2022*
*श्रीरामचरितमानस के अखंड पाठ का भोग सुबह 7:00 बजे*
*👉सिहासन पूजन, कलश पूजन एवं हवन यज्ञ प्रातः 7: 15 से 9:00 बजे तक*
*👉पावन मंदिर के गुंबद पर कलश की स्थापना सुबह 9 बज कर 15 मिनट पर*
*🙏🏻श्री सतगुरुदेव भगवान अपने सिंहासन पर सुशोभित 11:00 बजे*
*🚩ध्वजारोहण दोपहर 12:00 बजे*
*💥शोभा यात्रा💥*
*👉दोपहर 2:00 बजे श्री गुरु मंदिर से चलकर दीवान खेड़ा गांव की मुख्य सड़कों से होते हुए सत्संग पंडाल तक पहुंचेगी ।*
*👉जलपान एवं आतिशबाजी का मनमोहक दृश्य 6:00 बजे*
*👉रात्रि 7:00 बजे पावन आरती एवं संध्या वंदन के साथ ही भजन कीर्तन एवं सत्संग का कार्यक्रम आरंभ होगा।*
*👉सूफियाना कव्वालियों का कार्यक्रम( बंटी कव्वाल जालंधर के द्वारा) रात्रि 10:00 बजे से प्रभु इच्छा तक।*
*< अक्टूबर 2- 2022 >*
*🙏🏻श्री गुरु महिमा, पावन आरती वंदन एवं स्तुति गायन सुबह 4:30 बजे से 6:00 तक*
*👉दरबार-ऐ-नंगली एवं देश के कोने-कोने से आए हुए ब्रह्मज्ञानी तत्ववेता महापुरुषों के द्वारा सत्संग उपदेश एवं भजन कीर्तन सुबह 9:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक।*
*🚩गुरु का अखुट लंगर भंडारा निरंतर चलता रहेगा*
*💅आप सभी धर्म प्रेमी सज्जन अपने परिवार एवं इष्ट मित्रों के साथ इस महान यज्ञ में उपस्थित होकर तन-मन-धन से सेवा एवं सत्संग का लाभ प्राप्त करते हुए अपने जीवन को कृतार्थ करें।*
*👉नोट ~ इस कार्यक्रम में शोभा यात्रा, हवाई मार्ग से पुष्प वर्षा, सुशोभित रथ, शहनाई, बैंड एवं आतिशबाजी का कार्यक्रम बहुत ही मनमोहक होगा।*
🤖 भंडारे का संपूर्ण कार्यक्रम *अनमोल भजन चैनल* के द्वारा *यूट्यूब & फेसबुक* पर लाइव होगा।
*👉नंबर -2 ~~यह एक धार्मिक आयोजन है 👏कृपया इसमें मर्यादित वस्त्र ही पहन कर आए, यात्रा का ड्रेस कोड पीला (yellow) सूट एवं मेहरून दुपट्टा अथवा पटका रखा गया है।*
*🙏🏻धन्यवाद🙏🏻*
*👏जय सच्चिदानंद👏*
Labels:
Bhandara Information,
nangli tirath
Subscribe to:
Posts (Atom)